चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला विराट कोली के फैंस के लिए बहुत खास है क्योंकि आज अगर कोहली 14 रन बना लेते हैं तो वो एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअस्ल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक 13985 रन बनाए हैं.
अगर आज के मैच में वो 15 रन और बना लेते हैं तो वो वनडे इंटरनेशनल मैच में 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. इसके साथ वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जो 300 से कम मैचों में 14000 रन पूरे करेंगे.
इस तरह वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार ये उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा ने ये कीर्तिमान स्थापित किया था.
सचिन तेंदुलकर ने 359 मैचों की 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे जबकि श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में 14000 पूरे किए थे.
बता दें कि चैपिंसय ट्रॉफी 2025 में भारत को 3 लीग मुकाबले खेलने हैं. भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है. दूसरा मैच उसे रविवार को कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलना है. तीसरा और अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.
विराट कोहली से भारत को बहुत उम्मीदें हैं. भारत के फैंस पाकिस्तान के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. पाक के खिलाफ कोहली ने अब 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.