CSK की जर्सी पहनकर भारत-पाक का मुकाबला देख रहे एमएस धोनी को लोगों ने किया ट्रोल, ये है वजह?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच पर लगी हुई हैं.

चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इंडिया-पाकिस्तान के मैच की दीवानगी का आलम ये है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस मैच को विशेष तौर पर देख रहे हैं.

उनके मैच देखने का एक वीडियो जियो हॉटस्टार ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता सनी दयोल भी दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां फैंस धोनी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. ट्रोलिंग की वजह उनकी पीली जर्सी है.

धोनी का ये अंदाज देखकर लग रहा है कि शायद वो किसी शूट के लिए सेट पर मौजूद हों और खास तौर पर उन्होंने मैच देखने का इंतेजाम करवाया हो. वहां पर धोनी और सनी दयोल के साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं.

धोनी का पीली जर्सी में मैच देखना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर बोल रह हैं कि धोनी को टीम इंडिया की जर्सी पहनने में क्या दिक्कत है. इसी तरह लोग उन्हें तरह-तरह की बाते बोल रहे हैं.

एमएस धोनी की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि उनकी की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप, वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण खिताब जीता है.

बता दें कि आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *