चैंपियंस ट्राफी के बीच में ही Sarfaraz Khan हुए मालामाल, Unsold रहने के बावजूद इस टीम में किए गए शामिल!

सरफराज खान( Sarfaraz Khan): भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्राफी खेलने में व्यस्त है. कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें इस बार की चैंपियंस ट्राफी पर है. चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy)  के समाप्त होते ही आईपीएल (IPL) का रोमांच चालू हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के लगभग सारे खिलाड़ी आईपीएल में जोर-आजमाइश करते हुए नजर आएंगे.

हालांकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें आईपीएल (IPL) में खरीदार मिले हैं और उन्हें अच्छी कीमत मिली है, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है. इन्हीं खिलाड़ियों में ऐसे खिलाड़ी हैं सरफराज खान. इन्हें आईपीएल 2025 में कोई खरीदार नहीं मिला है. सरफराज खान ( Sarfaraj Khan) पिछले आईपीएल में नहीं खेल सके थे, उन्हें आईपीएल के 2024 संस्करण में किसी टीम ने शामिल नहीं किया था.

आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं सरफराज ( Sarfaraz Khan): 

आईपीएल 2025 में सरफराज खान ( Sarfaraz Khan) अपने करीबी दोस्त ऋषभ पंत की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में वो शामिल हो सकते हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा था.

हालांकि इसके बाद LSG को इस समय झटका लगा तब BGT में मिचेल मार्श चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए, इसके बाद चैंपियंस ट्राफी में उनका चयन नहीं हो सका. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब वो आईपीएल के इस सत्र से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनके स्थान पर सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है.

आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए हैं सरफराज खानः

सरफराज खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2015 में RCB के साथ की थी. वो 3 टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. RCB, PUNJAB KINGS, DELHI CAPITALS जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सरफराज खान ने इस दौरान तीनों टीमों के लिए 50 मैच खेले हैं, इसमें उनको 37 बार मैच खेलने का मौका मिला है. इस दौरान महज 22.50 की औसत से 585 रन ही बनाए हैं. इस दौरान वे महज 1 अर्धशतक ही मार सके हैं.

सरफराज खान ( Sarfaraz Khan) ने अपना अंतिम मैच 2023 के आईपीएल में खेला था. इसके बाद साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया और अब तक उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में वो LSG की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-virat-kohli-new-record/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *