अक्सर सुर्खियों में रहने वाली खूबसुरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं वह अक्सर क्रिकेट मैच का लाइव आनंद लेती हुई दिख जाती हैं. हाल ही में वह भारत-पाक मुकाबले में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी. 23 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला खेला गया. इस मैच को देखने के लिए भारतीय फैंस के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी स्टेडियम पहुंचे थे. जिनमें से उर्वशी रौतेला भी थी. वह क्रिकेट स्टेडियम के दर्शक दीर्घा पर खड़ी होकर टीम का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आई थी. इसी दौरान उन्हें एक सरप्राइज मिल गया.
उर्वशी रौतेला को मिला सरप्राइज :
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को क्रिकेट स्टेडियम में मैच दौरान सरप्राइज मिला. जन्मदिन से पहले एक फैन दर्शक दीर्घा पर उनके लिए एक बर्थडे केक लेकर आईं थी. जिसके साथ अभिनेत्री को पोज देते हुए देखा गया. उर्वशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा,”जन्मदिन सरप्राइज के लिए पका शुक्रिया”.
View this post on Instagram
जोमैटो ने किया कमेंट :
अभिनेत्री के शेयर किए गए वीडियो पर फैंस मजेदर रिएक्श दे रहे हैं. यहां तक कि जोमैटो ने भी कमेंट में लिखा,” पहली सेलिब्रिटीज जिन्होंने भारत-पाक मैच के दौरान आज केक खाया”. वही एक और यूजर ने कहा,दुनिया की पहली महिला जिसने भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अपना जन्मदिन मनाया. एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि ‘” भारत-पाक मैच तो अच्छा चल रहा है लेकन डाकू महाराज इससे ज्यादा ब्लॉकबस्टर हैं.”
डाकू महाराज से हटा उर्वशी का सीन?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला डाकू महाराज की सक्सेस के बाद काफी सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि OTT रिलीज के दौरान एक्ट्रेस के सीन्स फिल्म से डिलीट कर दिए गए हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है और उर्वशी के सीन्स भी नहीं हटाए गए हैं.