Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत-पाक मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला था. हालांकि पाकिस्तान की टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई और भारतीय टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी का पाँचवाँ मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान को भारतीय टीम सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के हाथों मिली इस हार के बाद पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना कर पड़ा.
इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की करने में नाकाम रही. लेकिन पाकिस्तान कील टीम अब भी फाइनल खेल सकती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुदरत का निजाम खूब वायरल हो रहा हैं.
कैसे फाइनल मैच खेल सकती है पाकिस्तान?
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को 50 रनों से हरा देता है इसके अलावा या तो भारत न्यूजीलैंड को 50 रनों से अधिक से हराए. या पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश की टीम को भारी अंतर से हरा देती हैं तो पाकिस्तान की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर सकती है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता हैं.
Champions Trophy में लगातार पाकिस्तान को मिली दूसरी हार :
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी. जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंद डाला. इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को भारतीय टीम के साथ था. जहां एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. अगर कल का मुकाबला पाकिस्तान की टीम जीत लेती तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करती है. लेकिन ऐसा हो ना सका. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-team-india-shubhman-gill/