Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी रही हैं. टूर्नामेंट के पहले दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीत कर सेमीफाइनल के लिए दावेदार पेश कर दी हैं. भारत ने पहले बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान को रौंद दिया हैं. हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले एक अहम मुकाबला खेलना हैं. जिससे आगे की टीमों की किस्मत तय होगी.
भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है. इस मैच के नतीजे से ही चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरी अंक तालिका तय होगी. इस मैच पर ग्रुप B की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की पैनी नजरें होगी. क्योंकि सिर्फ भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि ग्रुप बी की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की किस्मत भी उसी से तय होगी कि उसे सेमीफाइनल किसके साथ और कहां खेलना है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के नतीजे से तय होगा सेमीफाइनल :
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टॉस 2 बजे होगा. ये ग्रुप चरण का अंतिम मैच है. इस मैच के बाद 4 और 5 मार्च को क्रमश पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच से सभी टीमों की किस्मत और शेड्यूल तय होगा. इस मैच से पहले ग्रुप बी की भी दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीम कन्फर्म हो चुकी होगी. लेकिन ये तय नहीं हुआ होगा कि उन्हें सेमीफाइनल किस टीम के साथ कहां खेलना है.
अगर भारत जीतता है तो उसका मुकाबला ग्रुप बी की अंक तालिका पर मौजूद दूसरे नंबर की टीम से होगा जबकि हारने की स्थिति में उसे टॉप टीम से भिड़ना होगा. भारत का मैच 4 मार्च को दुबई में है, यानी इस मैच से पहले किसी को नहीं पता होगा कि सेमीफाइनल के लिए दुबई पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/virat-kohli-hardik-pandya/