भारत की जीत हजम नहीं हो रही…पेट कमिंस के बाद इंग्लैंड के दिग्गजों को भी हुआ पेट दर्द, उगला ज़हर

team india ind vs pak

इस वक्त खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है। लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है। सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार था। पाकिस्तान ने भारत को अपने देश में बुलाने का पूरी कोशिश की लेकिन बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद पीसीबी ने भी हाइब्रिड मॉडल को अपना लिया।

इसी हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूल कर दिए गए। जब इस शेड्यूल को जारी किया गया उस वक्त तो इसपर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन अब भारत के अभियान को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को यह बात हजम नहीं हो रही है। पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने भारत के सभी मैच दुबई स्टेडियम में होने पर सवाल किया तो वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उसी बात को दोहराया है।

दरअसल, भारत ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराया। उसके बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुआ हाई वोल्टेज मुक़ाबले में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

क्या कहा था पेट कमिंस ने ?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस फिट ना होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए कमिंस ने कहा कि भारत को फ़ायदा है क्योंकि टीम एक ही मैदान पर अपने सभी मैच खेल रही है। वह पहले ही काफी मज़बूत है और उनके पास अपने सभी मैच को एक ही मैदान पर खेलने का फ़ायदा है।

इंग्लैंड के दिग्गजों का भी यही सुर

इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान रहे माइकल आर्थटन का कहना है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने से फ़ायदा मिलेगा। फ़ायदे को आंकना मुश्किल है लेकिन इससे फ़ायदा तो है। वे सिर्फ़ एक ही जगह पर खेल रहे हैं। उन्हें ना तो एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है और ना ही देशों के बीच सफ़र करना पड़ता है। जैसा कि कई दूसरी टीमों को करना पड़ रहा है।

वहीं नासिर हुसैन ने कहा कि टूर्नामेंट में बेस्ट टीम के पास यह फ़ायदा है। वे एक ही जगह और एक ही होटल में हैं। कोई ट्रैवल नहीं है। वे एक ही ड्रेसिंग रूम में हैं वे पिच को जानते हैं। उन्होंने उसी पिच के लिए चयन किया है। मुझे लगता है कि जब उन्होंने चयन किया तो वे बहुत होशियार थे। उन्हें शायद पता था कि दुबई कैसा होने वाला है। उन्होंने सभी स्पिनर चुने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *