भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता बनने की प्रबल दावेदार टीम बन गई है. ये बात यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इसके पीछे वजह भी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने दो लीग मुकाबले जीत चुका है.
पहला मुकाबला उसने बांग्लादेश से और दूसरा अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से जीता है. अब उसे तीसरा और आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. इस मैच में भारत की जीता या हार से अब कोई खास फर्क नहीं पड़ना है क्योंकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
लगातार दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यहीं वजह है कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में अबतक जगह नहीं मिली है. अब तक वो सिर्फ मैदान में प्लेयर्स को पानी पिलाते ही नजर आए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कह दिया था कि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल उनकी पहली पसंद हैं.
IPL’s costliest player services in the Indian team that’s Rishabh Pant for you. pic.twitter.com/hYN17oqdx9
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) February 24, 2025
यही वजह है कि ऋषभ पंत को अभी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए इंतेजार करना पड़ रहा है. गंभीर ने कहा कि केएल राहुल ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें बाहर करना पड़े. उन्होंने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ऋषभ पंत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतल मैदान पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये की बोली लगातर अपनी टीम में शामिल किया था. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. लखनऊ की टीम ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है.