जेल में बंद इमरान खान का पाक टीम पर फूटा गुस्सा, कहा जब तक अधिकारी अपने पसंदीदा…

इमरान खान: चैंपियंस ट्राफी से महज 5 दिनों के ही भीतर ही पाकिस्तान टीम के बाहर हो जाने से पाक मीडिया और क्रिकेट जगत में बहस छिड़ी हुई है. पाक टीम अपने पहले दो मैच हारकर लीग मैचों में ही चैंपियंस ट्राफी के आगे के सफर से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान टीम का इंडिया से मैच हारने के बाद क्रिकेट के दिग्गज टीम की खूब आलोचना करने में लगे हुए हैं.

अब पाक टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने जेल से पाकिस्तान टीम के प्रर्दशन पर बयान दिया है. मेजबान पाकिस्तान सबसे पहले चैंपियंस ट्राफी से बाहर होने वाला देश बना. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद इमरान खान ने पाकिस्तान टीम के प्रर्दशन को लेकर बयान दिया है. उनकी बहन अलीमा खान के मुताबिक इमरान खान चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान के प्रर्दशन से जरा भी खुश नहीं है.

पाकिस्तान

जेल से टीम पर साधा निशानाः 

अलीमा खान ने बताया, इमरान का मानना है कि जब तक अधिकारी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देते रहेंगे तो क्रिकेट का तबाह होना तय है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन से लेकर चयन समिति के सदस्य और हाल ही में टीम के कप्तान बदलने का काम किया गया है. इसके बावजूद पाक टीम के प्रर्दशन में सुधार नहीं आया है.

पूर्व PCB चेयरमैन ने इमरान खान पर साधा था निशानाः

पाकिस्तानी क्रिकेट की खराब हालत को लेकर हाल ही में PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि जबसे 2019 में पाकिस्तान में नई सरकार आई, तभी से ही पाकिस्तान क्रिकेट का डाउनफॉल शुरू हो गया. उनका इस बारे में कहना था कि राजनीति की क्रिकेट में दखलंदाजी के कारण ही आज पाकिस्तान क्रिकेट का ये हाल बना हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान को 29 साल लंबे इंतजार के बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी मिली थी.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/jio-hotstar-subscription-airtel-vi-jio/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *