Champions Trophy: पाकिस्तानी दिग्गज दानिश कनेरिया ने फाइनिलस्ट के नामों का किया ऐलान, कहा दुबई में मिलेगा ‘किंग’

Champions Trophy: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम ने अपने विजय अभियान को बरकरार रखा. पहले मैच में बांग्लादेश टीम को 6 विकेट से पटखनी तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइनल की ओर रूख कर दिया है, हालांकि टीम का अभी एक मैच शेष है, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ लीग मैच का अंतिम मैच है.

ग्रुप ए में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है, अब लीग मैच के अंतिम मैच में शीर्ष की लड़ाई होगी. इसी बीच पाक टीम के दिग्गजों में गिने जाने दानिश कनेरिया ने उन दो टीमों का ऐलान कर दिया है जो Champions Trophy 2025 के फाइनल मुकाबले में दिखाई दे सकती हैं.

दानिश कनेरिया ने बताया ये दोनों टीमें खेलेंगी फाइनल मैचः

Champions Trophy में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. इस दौरान पाकिस्तान की हालत बेहद पतली नजर आई. फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग तीनों ही क्षेत्रों में बेहद साधारण प्रर्दशन देखने को मिला. पाक दिग्गज दानिश कनेरिया ने कहा कि भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफीChampions Trophy से बाहर हो गया.

विराट कोहली

अगर पाकिस्तान को भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेलना है तो उसे अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत होगी. पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या जैसा आलराउंडर खिलाड़ी चाहिए. वहीं पाकिस्तान को एक ऐसा लीडर भी चाहिए, जिसके पास अनुभव हो और टीम का संतुलन ठीक से बनाए रखे. जब उनसे फाइनलिस्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा.

सेमीफाइनल में भारतीय टीम का इससे हो सकता है मुकाबलाः

भारतीय टीम के सफर के बारे में बात की जाए तो अभी तक Champions Trophy का टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बेहतरीन साबित हुआ है. हालांकि भारत का असली मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ देखने को मिलेगा. बांग्लादेश और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में कमजोर पहले से ही माना जा रहा था.

इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने आपको सबसे ज्यादा मजबूत साबित किया है और Champions Trophy के दावेदारों में सबसे आगे है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. इसलिए भारत के सामने अभी असली चुनौती बाकी है जो 2 मार्च दो दुबई में देखने को मिलेगी.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/jio-hotstar-subscription-airtel-vi-jio/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *