Champions Trophy: न्यूजीलैंड मैच से चाइनामैन कुलदीप यादव हुए बाहर! कोच गौतम गंभीर का चहेता करेगा रिप्लेस!

Champions Trophy  में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम शानदार दौर से गुजर रही है. भारत की टीम ने अभी तक खेले गए दो मैचों में 2 मुकाबले अपने नाम किए है. इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को कीवी टीम के साथ खेलना है जोकि लीग मैचों में बेहद खतरनाक टीम के रूप में साबित हुई है.

वहीं सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मैच मैं बदलाव करने के मूड में दिखाई दे रही है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से नाको चने चबवाने वाले स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हो सकती है. हालांकि इस मुकाबले से ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हालांकि टीमों की पोजीशन चेंज हो जाएगी.

कुलदीप की जगह वरूण को टीम में मौकाः

चाइनामैन कुलदीप यादव के स्थान पर इस मैच में वरूण को टीम में मौका दिया जा सकता है. हालांकि कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है. वहीं उनके स्थान पर वरूण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है. दरअसल Champions Trophy में वरूण ने अभी कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ कोच और कप्तान एक बार ट्राई कर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर मचाया तहलकाः

वरूण चक्रवर्ती टीम के हेड कोच वरूण चक्रवर्ती के चहेते माने जाते हैं. वरूण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी दिखाकर चैंपियंस ट्राफी में जगह बना ली.

संभावित प्लेइंग इलेवनः

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/hardik-pandya-so-called-gf-jasmin-walia/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *