चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टूटा विशाल रिकॉर्ड, एक नए रिकॉर्ड के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा ये टूर्नामेंट

afg vs eng

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी कर रहा पाकिस्तान भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया हो लेकिन इस इवेंट में एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में एक नया इतिहास रच गया। मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से कुल दो शतक लगे। इसके साथ ही पिछले चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ रोमांचक मैच

इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले गए मैच में अफ़ग़ानिस्तान जीत दर्ज कर इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया। अफ़ग़ान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 325 रन बनाए थे।

सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की बड़ी पारी खेली। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज़ों के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर इब्राहिम ने अपना डंका बजा दिया। अफ़ग़ानिस्तान द्वारा दिए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जो रूट की 111 गेंदों पर 120 रनों की पारी मदद से 317 रन ही बना सकी। इस तरह इस मैच में दो शतक देखने को मिले।

टूटा शतकों का रिकॉर्ड

साल 2002 और 2007 की चैंपियंस ट्रॉफी में कुल दस शतक ही लगे थे। लेकिन 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां शतक लगते ही पुराना कीर्तिमान ध्वस्त हो गया। साल 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में कुल सात शतक लगे थे। 2009 में 6 शतक लगे थे। जबकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 11 शतक बल्लेबाज़ लगा चुके हैं। अभी कुछ मुक़ाबले खेले जाने बाक़ी हैं। यानी अभी टूर्नामेंट में और भी शतक देखने को मिलेंगे। इस तरह एक शतकों के नज़रिए से एक नया रिकॉर्ड इस चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *