भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रही है। ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है। अब तक खेले गए दोनों मुक़ाबलों ने टीम ने आसान जीत दर्ज की है। इस जीत में गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा है। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही अच्छा करते हुए टीम ने पहले बांग्लादेश को हराया फिर पाकिस्तान को भी धूल चटाई। अब टीम को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम से एक बुरी खबर सामने आई है।
नेट प्रैक्टिस में नहीं दिखे मोहम्मद शमी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी का न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेलना मुश्किल है और क़यास लगाए जा रहे हैं कि वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकते हैं।
दरअसल, पाकिस्तान से जीत के बाद टीम इंडिया ने दो दिन आराम किया और अब न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नेट पर गेंदबाज़ी करते नहीं दिखे और ना ही उन्होंने फ़ील्डिंग सेशन में हिस्सा लिया।
क्या फिट नहीं हैं शमी
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मोहम्मद शमी अच्छी लय में दिखे थे उन्होंने 5 विकेट निकाले थे। लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वह उस तरह की फॉर्म में नज़र नहीं आए। फ़ील्डिंग के दौरान वह कुछ देर लिए मैदान से बाहर भी गए थे। तभी उनके फिट होने पर क़यास शुरू हो गए थे। अब जब न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के लिए टीम मैदान पर उतरी तो वह नेट पर गेंदबाज़ी करते नहीं दिखे। ऐसे में कहा जा रहा है कि शमी फिट नहीं हैं और वह ना सिर्फ़ न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बल्कि टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी टीम के सीनियर और एक्सपीरिएंस गेंदबाज़ हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो टीम को एक बड़ा झटका लगेगा। अभी टीम को सेमीफ़ाइनल का बड़ा मुक़ाबला खेलना है और अगर इसमें जीत मिलती है तो टीम फाइनल का सफ़र तय कर लेगी। ऐसे में अनुभवी गेंदबाज़ का होना टीम के लिए सबसे बड़ी ज़रूरत होगी।