AFG vs ENG : एक जीत के साथ अफगानिस्तान ने बना दिए ये विश्व रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ अंजाम दिया कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला. अफगानिस्तान के 325 रनों के मुकाबले इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

अफगानिस्तान की जीत में दो खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पहले अफगानी बल्लेबाज इब्र्राहिम जादरान ने 177 रनों की शानदार पारी खेली और फिर बाद में गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

उमरजई ने पहले बैट और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उमरजई ने बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें 3 गगनचुंबी छक्के और एक चौका शामिल था.

इसके बाद बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट कर दिया. ये कारनामा अंजाम देते ही उमरजई आईसीसी वनडे के एक मैच में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले मोहम्मद नबी ने एक मैच में 4 विकेट झटके थे और ये रिकॉर्ड उनके नाम था.

afg vs eng

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने धांसू रिकॉर्ड भी बना डाला. इस धुआंधार पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए.

इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करते ही वो अफगानिस्तान की ओर से चैपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का ये छठवां शतक था. इससे पहले चैपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधित रन बनाने वाले खिलाड़ी रहमत शाह थे, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 90 रन की पारी खेली थी.

अपने 100 पूरे करने में उन्होंने कुल 106 गेंदें खेली. आज उन्होंने 177 रनों की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इसके साथ ही जादरान अफगानिस्तान के लिए शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनके अलावा मोहम्मद शहजाद ने भी 6 वनडे शतक बनाए हैं. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 8 वनडे शतक रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए हैं.

अफगानिस्तान टीम ने भी इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर चैपियंस ट्रॉफी के इतिहास में से सबसे कम अंतर की जीत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *