क़रीब तीन दशक बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करने का मौक़ा मिला लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी। यही नहीं टीम के नाम अब एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसकी शायद ही पाकिस्तान टीम ने कल्पना की होगी। भारत और न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत की उम्मीद जगाए बैठी पाकिस्तान टीम के अरमां बारिश में धुल गए।
बारिश के चलते रद्द हुए पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच
रावलपिंडी में होने होने वाला यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। बारिश की वजह से पहले टॉस में देरी हुई। लेकिन गीली आउटफील्ड के चलते मैच के शुरू होने की स्थिति नहीं बन पाई और आख़िरकार मुक़ाबले को रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 60 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद जीत की आस में दुबई पहुँची टीम को भारतीय टीम ने भी 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी उसका मैच रद्द हो गया है।
केन्या के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान टीम केन्या के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान रही और टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई। केन्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 की मेज़बानी की थी। तब उसने सिर्फ़ एक मुक़ाबला खेला था और उसमें हार मिली थी। अब उसके बाद पाकिस्तान ऐसी टीम बन गई है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी की लेकिन इसके बाद भी एक भी मैच में जीत उसके नाम दर्ज नहीं हो पाई।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई
ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर समीकरण बदल दिए हैं। इंग्लैंड की टीम बाहर हो चुकी है। जबकि साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान में से ही दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।