पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्राफी में बिना कोई मैच जीते ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान के पास एकमात्र विकल्प बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर इस सफर को समाप्त करने का था लेकिन ये भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके कारण पाकिस्तान की टीम को बिना एक भी मैच जीते.
टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी अब किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. उनसे ये सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि अब तो पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है ऐसे में वो पड़ोसी मुल्क भारत को ही सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें कि एक लंबे समय के बाद पाकिस्तान में कोई ICC का इवेंट हुआ है. इतने लंबे समय के बाद मेजबानी करने के बाद भी पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में महज 5 दिनों के भीतर ही बाहर हो गई. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वे वैसे तो टीम ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसक हैं लेकिन अब वो पड़ोसी मुल्क भारत का सपोर्ट कर रहे हैं.
एक वीडियो में राशिल लतीफ से सवाल किया गया कि वो किस टीम को अब सपोर्ट करेंगे तो उन्होंने साफ लफ्जों में कह दिया कि वो अब भारतीय टीम को सपोर्ट करेंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो उनकी पसंदीदा टीम तो ऑस्ट्रेलिया है लेकिन इसके बाद भी वो भारत को ही सपोर्ट करेंगे.
ग्रुप B में बनी है असमंजस की स्थितिः
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड पहुंच चुकी हैं, लेकिन ग्रुप B में अभी भी तीन टीमों के बीच मुकाबला है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में दस्तक दे देगी.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-nz-gill-rohit/