Champions Trophy: न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के भी अनफिट होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन फ़िलहाल रोहित शर्मा फिट नहीं हैं और वह न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में मैदान से बाहर रह सकते हैं।
शुभमन गिल के हाथों में होगी कमान
अगर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह उपकप्तान शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे। यह दूसरा मौक़ा होगा जब शुभमन टीम की कमान सँभालेंगे। इससे पहले वह ज़िम्बावे दौरे पर टीम की कमान सँभाल चुके हैं। शुभमन आईपीएल में भी गुजरात टाइटन्स टीम के लिए कप्तानी करते नज़र आए थे। अब अगर रोहित के अनुपस्थिति रहती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में भारत का नेतृत्व करते दिखेंगे।
रोहित शर्मा को कौन करेगा रिप्लेस?
इंजरी के चलते अगर रोहित शर्मा टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मौक़ा मिल सकता है। पंत अभी तक प्लेइंग टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैदान पर उतरने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
नई ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा की जगह अब तक मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते आ रहे केएल राहुल नए सलामी बल्लेबाज़ हो सकते हैं। वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
शुभमन की कप्तानी का रिकॉर्ड
शुभमन गिल की कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो ज़िम्बावे दौरे पर टीम इंडिया ने 5 टी-20 मैच शुभमन की कप्तानी में खेले थे। जिसमें 4-1 से सीरीज पर जीत हासिल की थी। इसके बाद शुभमन की वनडे में भी कप्तानी की उम्मीद तभी जग गई थी। जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में उन्हें उपकप्तान बनाया गया।