Champions Trophy का आगाज 19 फरवरी से हुआ था, ICC का ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में नई टीम है. इनमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान टीम शामिल है. इन 8 टीमों में चैंपियंस ट्राफी के दौरान किस टीम सबसे अच्छा प्रर्दशन किया है, वो कौन सी टीम है जो मैच जीतने के बजाय ज्यादा मैच हारी है.
सबसे ज्यादा मैच इस टीम ने खेलेः
Champions Trophy में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली टीम भारत है, भारतीय टीम ने अभी तक Champions Trophy में सर्वाधिक 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 18 मैचों में जीत हासिल ही है तो वहीं 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के 3 मुकाबले Champions Trophy में बेनतीजा रहे हैं. अगर इस बार की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अभी दो मुकाबले खेले हैं दोनों में ही टीम ने शानदार जीत हासिल की है.
ऑल्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका का प्रर्दशनः
अगर आस्ट्रेलिया की बात की जाए तो अभी तक 24 मुकाबले Champions Trophy के दौरान खेले हैं, जिसमें 12 मैच जीते हैं, वहीं 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कंगारूओं के 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने 24 मुकाबले खेले हैं, 24 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं तो 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच टाई भी रहा है.
पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा मैच गंवाएंः
मेजबान पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी Champions Trophy में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 11 मैच जीते हैं तो वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मैच जीतने से ज्यादा हारने वाली ये एक इकलौती टीम है. मेजबान पाकिस्तान ने इस बार भी कोई मैच नहीं जीता है. 2 मैचों में हार के बाद एक मैच रद्द हुआ. ऐसे में पाकिस्तान का इस बार भी खाता नहीं खुला.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का रिकॉर्डः
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो उसने Champions Trophy में अब तक 25 मुकाबले केले हैं. जिसमें से 14 मैचों में जीत हासिल की है वहीं 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कीवी टीम की बात करें तो इन्होंने भी 24 मैच खेले हैं इसमें 12 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/asia-cup-india-bangladesh-8-team/