आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. ग्रुप ए से दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. दोनों ही टीमों ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीते हैं. अब तीसरे मुकाबले के बाद ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम का भरपूर मौका होगा. दरअस्ल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम है, उन्होंने 30 मैचों में सबसे ज्यादा 51 विकेट हासिल किए हैं.
दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है, उन्होंने 31 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जिन्होंने 25 मैचों में 38 विकेट झटके हैं.
इस लिस्ट में भारत के मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम लीग मैच में मोहम्मद शमी अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टिम साउदी को पीछे छोड़कर अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे और अगर तीन विकेट झटक देते हैं तो कुंबले को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी है. ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में दोनों टीमें दुबई के मैदान पर आमने सामने होंगी.
दुबई में भारत का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले अंतिम लीग मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करके ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर होगी.