चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के दुबई में खेलने पर ना सिर्फ़ पूर्व खिलाड़ियों को दिक़्क़त हो रही है बल्कि मौजूदा दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी ये बात खटक रही है। उनका मानना है कि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई स्टेडियम में होने पर टीम को इसका फ़ायदा मिल रहा है। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अब इन सभी खिलाड़ियों को मुँहतोड़ जवाब दिया है।
चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले इसपर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने इसे भारत के लिए फ़ायदा पहुँचाने वाला बताया। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों हुसैन और आर्थटन ने भी इसी बात पर ज़ोर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी भारत के दुबई में खेलने पर इस टूर्नामेंट को ना सिर्फ़ अजीब करार दिया बल्कि इसे टीम इंडिया के लिए फ़ायदेमंद बताया।
इन सभी को करारा जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है ये सभी अनुभवी लोग हैं। लेकिन तुम अपनी टीम पर फ़ोकस क्यों नहीं कर रहे हो जो क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मेरा उनसे यही सवाल है कि जनाब भारत पर नज़र रखने की बजाय आप पहले अपने ख़ेमे में झांक कर देखें। आपके खिलाड़ी इतनी कमजोर मानसिक स्थिति में हैं कि उन्हें रिजल्ट की कोई चिंता ही नहीं है।
आपको परिणाम के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। जब भी आप खेलते हैं तो आपको हमेशा अपने देश के बारे में सोचना चाहिए। जब आप देश के लिए खेलते हो तो आपकी ज़िम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। लेकिन वे हमेशा इसी बात को लेकर रोते रहते हैं कि भारत को ये मिल गया भारत को वो मिल गया। यह चलता ही रहता है हमें ऐसी चीजों को नज़रंदाज़ करना चाहिए। उनको रोने दो हमें अपने काम से कम रखना चाहिए। हमें अपने इसी एटीट्यूड को बनाए रखने की ज़रूरत है।