चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया. अफगानिस्तान से मैच हारने के बाद उन्होंने कहा था कि वो कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचेंगे और फिर अगले ही दिन उन्होंने इस्तीफा देने का एलान कर दिया.
हालांकि इस्तीफे के एलान के बाद भी वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. बटलर के इस्तीफे के बाद अब इंग्लैड टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसे लेकर कयास जारी है. हम आपको बताने जा रहे उन 3 खिलाड़ियों के संभावित नाम जो इंग्लैड टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं.
हैरी ब्रूक
बटलर के बाद हैरी ब्रूक के कप्तान बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी और उसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था. मौजूद समय वो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं इसके बावजूद उनकी दावेदारी बेहद मजबूत है.
बेन डकेट
इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट की बात करें तो कप्तानी के लिए उनकी भी दावेदारी कुछ कम नहीं है. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और कई बार उन्होंने अपनी टीम को मैच जितवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वो एक अनुभवी प्लेयर हैं और तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. ऐसे में कप्तान बनने की लिस्ट में उनका भी नाम चल रहा है.
लियान लिविंगस्टोन
34 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड टीम के एक वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी हैं. ऐसे में नए कप्तान के संभावित दावेदारों की लिस्ट में उनका भी नाम चल रहा है. माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम इनमें से किसी एक खिलाड़ी को अपना नया कप्तान बना सकती है.