चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसका स्टार ओपनर खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गया है. चोट की वजह अब उसका सेमीफाइनल मुकाबले में खेल पाना बेहद मुश्किल है.
अगर वो बाहर होता है ऑस्ट्रेलिया टीम को ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ सकता है. दरअस्ल मैथ्यू शॉट को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्वाड इंजरी हो गई थी. उन्हें ये चोट पारी के अंत में लगी थी.
मैच के बाद स्मिथ ने माना था कि शॉर्ट का जल्दी ठीक होना बेहद मुश्किल है, उन्होंने कहा कि शॉर्ट का अगला मैच खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है. शॉर्ट के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि शॉर्ट की जगह जैक फ्रेजर ओपनिंग कर सकते हैं.
इसके अलावा एरॉन हार्डी को भी उनके विकल्प के तौर पर उतारा जा सकता है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं और हम किसी भी स्थिती में किसी को भी मैदान में उतार सकते हैं. बता दें कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका हो सकती है. ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं.
ग्रुप बी से इंग्लैंड बाहर हो चुका है और अफगानिस्तान बाहर होने की कगार पर है. क्रिकेट पंडितों की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है और यही दोनों वो टीमें हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं.