भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है। टीम में वापसी की लाइन में लगे खिलाड़ियों में एक प्लेयर का नाम सितारे की तरह चमक रहा है। जिसकी वजह है उसका दमदार प्रदर्शन। शतक पर शतक जड़े रहा है ताकि वह टीम में अपनी वापसी को सुनिश्चित कर सके। यही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज़ ने 23 शतक जड़ दिए हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं करुण नायर की। रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुक़ाबला 26 फ़रवरी से विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। पहली पारी में शतक लगाने वाले विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर ने दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया। चौकों और छक्कों से सजी इस पारी में करुण ने शानदार खेल दिखाया।
33 वर्षीय करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में लगातार रन उगल रहा है। घरेलू क्रिकेट 2024/25 सीजन में उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मौजूदा सीजन में वह नौ शतक लगा चुके हैं। पांच शतक उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में और चार शतक रणजी ट्रॉफी में लगाए हैं।
KARUN NAIR HUNDRED IN THE RANJI TROPHY FINAL. 💯
– The celebration from Nair is a statement for selectors. 🥶pic.twitter.com/k9bZkjks4a
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 1, 2025
प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज के लिये उन्हें चुना गया था। उस दौरान उन्होंने दो मैच खेले थे। पहले मैच में 7 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मैच में 39 रन बनाए थे। इसके बाद इसी वर्ष इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में डेब्यू किया। करुण ने कुल 6 मैच टीम इंडिया के लिए खेले। जिसमें तीसरे मैच में उन्होंने एक पारी में 303 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन इसके बाद वह अगली तीन पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। टीम से ड्रॉप हीन के बाद दोबारा उन्हें मौक़ा नहीं मिल पाया।