Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्टेलिया को झटका, चोट के चलते टीम का अहम खिलाड़ी बाहर

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बारिश होने के कारण मैच रद्द हो गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया हैं. लेकिन, सेमीफाइनल से पहले एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही कंगारु टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए हैं.

Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया को लगा  झटका :

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा हैं. दर असल ऑस्टेलिया का एक प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच चोटिल हो गया हैं. जिसके बाद वह सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होगा.

मैथ्यू शॉर्ट को लगी क्वाड चोट :

शॉर्ट को अफगानिस्तान की पारी के अंत में क्वाड चोट लग गई थी और ट्रैविस हेड के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के बावजूद, वह विकेटों के बीच दौड़ने के समय संघर्ष करते रहे. शॉर्ट इस मैच में मुख्य रूप से बाउंड्री लगाने पर फोकस करते दिखे. उन्होंने 4.3 ओवर में 44 रनों की महत्वपूर्ण ओपनिंग साझेदारी में 15 गेंदों पर 20 रन बनाए.

मैथ्यू शॉर्ट को लेकर स्टीव स्मिथ का बयान :

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा ,‘ मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है.हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था.अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/karun-nair-may-come-back-in-team-india/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *