ENG vs SA : 179 रनों पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड टीम, अफ्रीकी गेंदबाजों ने बरपाया कहर, देखें स्कोर बोर्ड

File photo

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां लीग मुकाबला आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पाकिस्तान कराची में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही और पूरी टीम मात्र 179 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रन बनाने होंगे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत बेहद खराब रही और मात्र 37 रन के भीतर उसने अपने तीन अहम विकेट गवां दिए.

फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गवां दिया. बेन डकेट 21 गेंदो पर 24 रन की पारी खेलकर चलते बने. हैरी ब्रूक भी 19 गेंदों पर 29 रन की बना सके.

जो रूट ने 44 गेंदो पर सर्वाधिक 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल है. लियाम लिविंग्सटन 15 गेंदों पर मात्र 9 रन ही बना सके. जेमी ओवर्टन ने 20 गेंदे खेली और 11 बनाकर पवेलियन लौट गए.

जोफ्रा ऑर्चर के 31 गेंदों में 25 रन और कप्तान जोस बटलर के 43 गेंदों में 21 रन की बदौलत इंग्लैंड टीम किसी तरह 38.2 ओवरों में मात्र 179 रन ही बना पाई.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट हासिल किए. माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

बता दें कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका हो होगी. ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

इस ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं. ग्रुप बी से इंग्लैंड बाहर हो चुका है और अफगानिस्तान बाहर हो गया है. क्रिकेट पंडितों की मानें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्रबल दावेदार हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *