लुंगी एनगिडीः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रुप B का आखिरी मुकाबला समाप्त हो गया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर घरवापसी की राह दिखा दी है. इस मुकाबले में एक कैच देखने को मिली जो इस टूर्नामेंट की बेहतरीन कैच हो सकती है. ऐसे में इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा है.
एनगिडी ने पकड़ा बेहद शानदार कैचः
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा की गेंद पर जेमी ओवर्टन ने फ्लिक किया, इस दौरान गेंद हवा में चली गई है. गेंद मिड ऑन पर खड़े एनगिडी के पीछे गिरने वाली थी, इस दौरान एनगिडी ने तेजी से भागते हुए संतुलन बनाए रखा और हवा में डाई लगाकर इस शानदार कैच को पकड़ लिया.
इंग्लैंड की आज फिर खराब शुरूआतः
इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट आउट हो गए. इंग्लैंड का सातवां विकेट जेमी ओवर्टन के रूप में गिरा, इस समय इंग्लैंड का स्कोर 129 रन पर 7 विकेट के नुकसान पर हो गया. हालांकि इंग्लैंड पहले ही अफागनिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में ये मैच औपचारिकता मात्र ही था.
लेकिन इस मैच में इंग्लैंड धराशायी हो गई. सलामी बल्लेबाज साल्ट, जेमी स्थिम, लियम लिविंगस्टोन तो दहाई का आंकड़ा ही नहीं पार कर सके. हैरी ब्रूक(19) और बेन डकेट ने 24 रन बनाएं. जबकि सर्वाधिक स्कोर जोफ्रा आर्चर(25) ने बनाए. इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट शेष रहते ही जीत लिया है. महज 29.1 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस टारगेट को पा लिया.
इंग्लैंड की ओर से रेयॉन रिकल्टन ने 27 रनों का योगदान दिया, तो वहीं रास वॉन डु डसन ने 72 रन बनाएं, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासन ने टी-20 फार्मेट में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर 64 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए, हालांकि इस पारी में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला.
What a Catch 🌟 — Take a bow Lungi Ngidi 👍 #iccchampionstrophy2025 #ENGvSA #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Tn2PmI71d6
— Cricket _talks (@Cric_nzz) March 1, 2025
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-nz-affected-by-rain/