ENG VS SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11 वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG VS SA) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड(ENGLAND) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कप्तान जोस बटलर का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया जब फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में आउट हो गए. इंग्लैंड (ENGLAND) )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवरों में महज 179 रन पर सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना हो गए. टीम के कई बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
अब बल्लेबाजों की हालत इतनी पतली रही कि गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गिनती उन बल्लेबाजों में की गई जिन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए, ये अंक उनके प्रमुख बल्लेबाजों से कहीं ज्यादा था.
ओपनर बल्लेबाज फिल स़ॉल्ट 8 रन ही बना सकें, तो वहीं बेन डकेट 24 रनों पर आउट हो गएं. जेमी स्मिथ आते ही माक्रो जॉनसन का शिकार हो गए है, इंग्लैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाज महज 37 रनों के अंदर आउट हो गए थे. इसके बाद आए बल्लेबाज जो रूट ने मैदान पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष दिखाया.
मैदान में घुस आया काला बिल्लाः
हालांकि वो भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके. उन्होंने इस दौरान महज 37 रन बनाएं. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का तू चल मैं आता हूं, चालू हो गया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों की दशा ये रही कि 50 ओवर भी नहीं खेल सके. पूरी टीम 38.2 ओवर में ही महज 179 रनों पर आलआउट हो गई.
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने महज 29.1 ओवर में ही इस लक्ष्टय को पा लिया. इंग्लैंड की ओर से रेयान रिकल्टन ने 27, वॉन डर डसन ने 72 तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 64 रन बनाएं.
इस मैच के दौरान एक वाक्या देखने को मिला, जब मैदान के अंदर काला बिल्ला घुस आया, हालांकि उसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई, सुरक्षाकर्मियों ने देखते ही उसे बाहर भगा दिया.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-nz-affected-by-rain/