अगर भारत वाकई अच्छी टीम है तो हमारे साथ टेस्ट में भिड़ें साफ़ हो जाएगा, पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन का चैलेंज

भारत

रस्सी जल गई बल नहीं गया…यही कुछ हाल पाकिस्तान का है। पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रही है। वर्ल्ड टी20 जैसे बड़े इवेंट में यूएसए जैसी टीम से हार का फ़ज़ीहत कराने वाली पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम होने के बावजूद टूर्नामेंट से बग़ैर कोई मैच जीते बाहर हो गई। लेकिन अभी भी कुछ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज भारतीय टीम को ही जीत की चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं।

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि अगर भारत ख़ुद को एक अच्छी टीम मनाता है तो टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज पाकिस्तान के साथ खेले। साफ़ हो जाएगा कि कौन सी बेहतर टीम है।

सकलैन ने भारतीय टीम को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर भारत वाकई एक अच्छी टीम है तो हमारे ख़िलाफ़ 10 टेस्ट मैच, 10 वनडे और 10 टी-20 मैच खेलें और फिर यह साफ़ हो जाएगा कि कौन टीम ज़्यादा अच्छी है। अगर पाकिस्तान अच्छी तैयारी के साथ उतरता और सही फ़ैसले लेता है तो हम भारत को हरा सकते हैं।

भारत को हराने दुबई आई पाकिस्तान टीम ख़ुद हार कर बाहर हो गई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग मुक़ाबले में भारत के सामने पाकिस्तान को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ हारने वाली पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम से भी हार मिली। जिसके बाद टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से सफ़र का अंत हो गया। मेजबान हीन के बाद भी सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीम बनी। यही नहीं इसके साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट होने के बाद भी एक भी मैच ना जीतने वाली टीम का तमग़ा पाकिस्तान के मत्थे पर लग गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *