चैंपियंस ट्रॉफी : भारत से भिड़ने ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका दोनों टीमें पहुंची दुबई, इस वजह से लिया फैसला?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम लीग मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार जीत का इन दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों ही टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. हार जीत के बाद अंतर सिर्फ प्वाइंट टेबल में आएगा.

मौजूदा समय में ग्रुप ए से न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि भारत भी 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड का रनरेट भारत से बेहतर है. अब रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद ये साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी.

4 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में यू तो 2 टीमें भिड़ेंगी लेकिन इसकी तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम दुबई के मैदान में मौजूद रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार को दुबई पहुंच चुकी है जबकि अफ्रीकी टीम रविवार को होने वाले मैच से पहले दुबई पहुंच जाएगी.

File photo

दोनों ही टीमें कल होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मैच में मौजूद रहेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी का एक सेमीफाइनल दुबई में तो दूसरा पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके बावजूद दोनों टीमें रविवार को दुबई में मौजूद रहेंगी. इस खबर को पढ़कर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि दोनों टीमें दुबई क्यों पहुंची हैं?

तो इसकी वजह ये है कि रविवार रात तक ये फैसला नहीं हो पाएगा कि सेमीफाइनल में भारत किस टीम से भिड़ेगा. इसी तैयारी के चलते दोनों टीमों को दुबई भेजने का प्लान बनाया गया है. अब जिस टीम को भारत के साथ सेमीफाइनल खेलना होगा वो दुबई में रूकेगी और दूसरी टीम न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान वापस लौट आएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *