पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक सफ़र रहा। दशकों बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी मिल पाई। लेकिन उसमें भी टीम ने बेहद ख़राब प्रदर्शन दिखाया और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। भारत के अंतिम चार में पहुँचने पर एक सेमीफ़ाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। अगर भारत को सेमीफ़ाइनल में जीत मिलती है तो फिर मेजबान पाकिस्तान से फाइनल भी बाहर आ जाएगा और यह मैच पाकिस्तान में ना होकर दुबई में खेला जाएगा।
मेजबान होने के बाद भी बड़े मुक़ाबले पाकिस्तान से बाहर जाने पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक़ खफा हैं। इंज़माम ने देशों देशों ने भारतीय प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को बॉयकॉट करने की अपील की है।
एक टीवी पर इंजमाम उल हक़ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी को आप एक साइड में कर दें फिर भी आप आईपीएल को देखें। आईपीएल में दुनिया के सारे टॉप प्लेयर्स आकर खेलते हैं। इंडियन प्लेयर्स किसी लीग में जाकर नहीं खेलते। सभी बोर्ड को अपने प्लेयर्स को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर आप किसी लीग के लिए अपने खिलाड़ियों को जाने नहीं देते तो दूसरे बोर्ड को भी स्टांस तो लेना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि दुनियाभर के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं। विदेशी खिलाड़ी नेशनल टीम की बजाय आईपीएल को प्राथमिकता भी देते हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही खेले थे। लेकिन इसके बाद से ख़राब हुए भारत और पाकिस्तान के रिश्ते की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आईपीएल में एंट्री बैन हो गई। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। जिसमें खिलाड़ियों को बेशुमार दौलत मिलती है। साथ ही नई प्रतिभा को भी चमकने का सुनहरा मौक़ा मिलता है। आईपीएल से ही पहचान बनाने वाले युवा खिलाड़ियों को नेशनल टीम में भी जगह मिल जाती है।