IND vs NZ: कोहली के आउट होते ही पत्नी अनुष्का ने दी गाली? तेजी से वायरल हो रहा वीडियो!

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 11 रन बना कर आउट हो गए. कोहली का ये 300वां ODI मुकाबला था. इस मैच को देखने के लिए कोहली की पत्नी अनुष्का भी स्टेडियम पहुंची थी. हालाँकि इस मुाबले में कोहली की किस्मत खराब रही, जो फिलिप्स ने एक मुश्किल कैच पकड़कर उन्हें 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. उनके आउट होने पर अनुष्का शर्मा का मुंह लटक गया.

क्या अनुष्का शर्मा ने दी गाली :

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, जो विराट कोहली के आउट होने के बाद का है. अनुष्का अपने माथे को पकड़ लेती हैं, मायूस हो जाती है और कुछ शब्द कहती हैं. कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अनुष्का ने गाली दी. हालांकि देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह गाली दे रही हैं.

300 मैच खेलने वाले 7वें भारतीय कोहली

विराट कोहली का ये 300वां एकदिवसीय मैच है. इस आंकड़े को छूने वाले वह भारत के 7वें खिलाड़ी हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे खेले. उनके आलावा इस लिस्ट में एमएस धोनी (350), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) हैं.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/rohit-sharma-become-third-captain-to-loses-10-tosses/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *