Virat Kohli Celebration: विराट ने फैंस के लिए रोनाल्डो के अंदाज में मनाया जश्न, सोशल मीडिया वीडियो वायरल…

Virat Kohli Celebration : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा ही अपने आक्रामक और जोशीले अंदाज मैदान पर एनर्जी से भरने के लिए जाने जाते हैं. कोहली चाहे मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फील्डिंग वे हमेशा अपने अनोखे अंदाज से फैंस का मनोरंजन कराते रहते हैं. हाल ही ऐसे में हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले में कोहली ने कुछ ऐसा किया जिससे दुबई क्रिकेट स्टेडियम झूम उठा.

Virat Kohli Ronaldo Celebration :

रविवार को ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खास अंदाज देखने को मिला. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम अच्छी लय में दिख रही थी और केन विलियमसन भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा दिख रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

भारत की शानदार जीत :

भारतीय टीम की शानदार जीत में सबसे बड़ा योगदान वरुण चक्रवर्ती का रहा, जिन्होंने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया. अपने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

भारत ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया और ग्रुप स्टेज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप A में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया और अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ने के लिए तैयार है.

कोहली ने किया फैंस के दिलों पर राज :

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली मैदान पर अपने मजेदार अंदाज में दिखे हैं. वह हमेशा फैंस के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं और अपनी एनर्जी से माहौल को हल्का बनाए रखते हैं. मैच के दौरान वह फील्डिंग में चौकसी दिखाने के साथ-साथ दर्शकों की ओर देखकर हाथ हिलाते रहे. उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों को भी हंसाया और मैदान पर हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/varun-chakravarthy-ipl/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *