IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तय होते ही सोशल मीडिया पर Travis Head ने मचाया बवाल! देखें मजेदार वायरल मीम्स

IND vs AUS: ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की, जिसके बाद पहले सेमीफाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी इसका फैसला हो चुका हैं. ग्रुप-A के शिखर पर मौजूद भारतीय टीम कंगारुओं से टकराने वाली हैं.

IND vs AUS ट्रैविस हेड के मीम सोशल मीडिया पर वायरल :

वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारतीय टीम के सामने खेलने वाली हैं. इन दोनों टीमों का मुकाबला ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में होगा. 4 मार्च को यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेत स्टेडियम में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 ODI फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है. जो भारतीय टीम किसी भी कीमत पर गवाना नहीं चाहेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा.एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के रास्ते में ट्रैविस हेड (Travis Head) खड़े होंगे.

IND vs AUS ट्रैविस हेड :

ट्रैविस हेड  ने अकेले  करोड़ों भारतीय फैंस को गहरा आघात पहुंचाया है. इसकी शुरुआत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के दौरान हुई. लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के बैटर ने 174 गेंदों पर 163 रन ठोके. इंडियन टीम को यह मैच 209 रनों से गंवाना पड़ा.

ये सिलसिला विश्व कप 2023 के फाइनल में भी जारी रही. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 120 बॉल पर 137 रन जड़ ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में मदद की. वहीं 2024 टी20 विश्व कप के सुपर-8 के मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत हुई.

भले ही टीम इंडिया ने 24 रनों से यह मैच जीता हो, मगर हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन ठोक इसे टालने की पूरी कोशिश की थी. इसी बीच, आगामी मुकाबले से पहले ट्रैविस हेड से जुड़े मीम ट्रेंड में है.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/virat-kohli-celebration-ronaldo/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *