कीवी टीम को अपने पंजे में फंसाने वाले वरूण चक्रवर्ती ने अपने नाम दर्ज कर लिए ये दो बड़े रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में भारतीय स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने भारत की जीत में सबसे अहम योगदान देते हुए कीवी टीम के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ना वो केवल उन्होंने टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे बल्कि टीम में अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत में वरूण चक्रवर्ती को 11 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी, अंतिम लीग मैच में टीम मैनजमेंट ने उन्हें एक मौका दिया और उसका उन्होंने बेहतरीन फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

सबसे जल्दी 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही वनडे मैच मे 5 विकेट हासिल करने का करनामा कर दिखाया. वो सबसे जल्दी 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था. उन्होंने 3 वनडे मैच में 5 विकेट चटकाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद वरूण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड का नाम टॉप पर है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर 6 विकेट झटके थे. हेजलवुड के बाद अब इस लिस्ट में वरूण चक्रवर्ती का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है.

बता दें कि रविवार को दुबई में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. शुरूआती 3 विकेट सस्ते में गंवाने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Varun Chakravarthy: IPL में KKR से लेते हैं 12 करोड़, कल के मैच में कीवियों को कराया सरेंडर, इतनी संपत्ति के है मालिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *