IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! होगी इस दिग्गज की वापसी?

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम जीत के साथ आगे बढ़ रही है। सेमीफ़ाइनल का सफ़र टीम ने बड़ी ही आसानी से तय कर लिया। लेकिन अब सामने कड़ी प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया है। जिसे हराने के लिए भारत को अपना पूरा ज़ोर लगाना होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 249 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की ख़ासकर स्पिन गेंदबाज़ी हावी रही। चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। जिसके चलते कीवी टीम 205 रनों पर ही ढेर हो गई।

टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान विकेटकीपर केएल राहुल सहज नज़र नहीं आए। केन विलियमसन की पारी की शुरुआत में ही उन्होंने कैच छोड़ दिया। इसके बाद भी वह विकेट के पीछे प्रभावी नहीं दिखे। ऐसे में सेमीफ़ाइनल जैसे बड़े मुक़ाबले में टीम इंडिया किसी रिस्क के साथ मैदान में नहीं उतरना चाहेगी। उनकी केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे ऋषभ पंत को सेमीफ़ाइनल में मौक़ा मिल सकता है। उन्हें केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ग़ौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने लीग स्तर के अब तक तीन मुक़ाबले खेले हैं। जिसमें तीनों में जीत दर्ज की है। पहले मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद पाकिस्तान टीम को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *