IND vs AUS : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों ने कमर कस ली हैं. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.
इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसा इस लिए क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ट्रेविस हेड का साथ देंगे Jake Fraser-McGurk?
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका तब लगा जब उनके सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. मैथ्यू शॉर्ट के गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड के साथ 21 वर्षीय Jake Fraser-McGurk धाकड़ बल्लेबाज ओपनिंग कर सकते हैं.
Jake Fraser-McGurk अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें शॉर्ट का आदर्श विकल्प माना जा रहा है.हालांकि, शॉर्ट की गेंदबाजी भी टीम के लिए उपयोगी साबित होती थी, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उनके विकल्प के रूप में कूपर कोनोली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ सकता है.
IND vs AUS स्पिन या पेस, कैसी होगी गेंदबाजी यूनिट?
दुबई की पिच आमतौर पर स्पिनरों को सहायता मिलती हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग 11 में अतिरिक्त स्पिनर को मौका दे सकती हैं. इस स्थिति में तनवीर सांघा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो ऑस्ट्रेलिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती हैं.
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :
ट्रेविस हेड, जैक फ्रेजर मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
Read More Here:https://akhbaartimes.in/ind-vs-aus-semifinal-shoaib-akhtar-prediction/