बीच ओवर में केएल राहुल और विराट कोहली कर रहे थे बात, जडेजा बोले ‘आप लोग बातें करो तब तक मैं…

विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान गेंदबाज़ी कर रहे रविंद्र जडेजा के ओवर में केएल राहुल और विराट कोहली बातें करने लगे। इस बीच जडेजा ने ऐसी बात बोली कि सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भारत लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था ताकि कंगारू टीम बड़े स्कोर की तरफ़ ना बढ़ सके। भारतीय गेंदबाज़ इसमें सफल भी हुए और ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जडेजा ने 8 ओवर की गेंदबाज़ी की जिसमें 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

वहीं रविंद्र जडेजा अपने ओवर की तीन बॉल कर चुके थे। तभी केएल राहुल और विराट कोहली फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बातचीत करने लगे। यह बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। केएल राहुल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नहीं रहा इतना मतलब गेंद कुछ ख़ास टर्न नहीं हो रही। इसपर विराट कोहली कहते हैं कि भाई तीन बॉल हैं। स्लिप ले..ले। क्या पता निकल जाए। केएल राहुल कहते हैं कि एक बॉल ही अभी तक घूमा है। राहुल और विराट की इस बातचीत के बीच में रविंद्र जडेजा बोलते हैं कि आप दोनों बातें करो, मैं तब तक तीन बॉल डाल देता हूं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी 73 रनों की कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली। एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एकएक विकेट हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *