चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के ख़िलाफ़ मैच में हार मिली। पैट कमिंस की ग़ैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी सँभालने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने इस हार के बाद एक बड़ा ऐलान कर दिया है। स्मिथ ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
वनडे क्रिकेट से हुए रिटायर
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। स्मिथ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिलना चाहिए। आने वाले वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी वे पूरी कर सकें इसके लिए यह सही समय है रिटायरमेंट लेने का।
स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि मेरा सफ़र शानदार रहा मैंने हर पल का मज़ा लिया है। अब ज़रूरत है कि आने वाले विश्व कप 2027 की तैयारी पर लोगों का ध्यान हो। इसीलिए यही सबसे सही समय है जब मैं अपने निर्णय को ले रहा हूँ।
स्मिथ दो बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था। उस टीम में भी स्टीव स्मिथ शामिल था। पिछला वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला गया था। जिसकी चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा स्टीव स्मिथ थे। माइकल क्लार्क के रिटायरमेंट के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी।
🚨 SMITH WANTS YOUNGSTERS. 🚨
– Steven Smith retires from ODI as he feels it’s the right time for the youngsters to step in as the World Cup 2027 is coming. pic.twitter.com/eSgfJGn0WG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 154 पारियों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक जड़े और 35 अर्द्धशतक उनके बल्ले से निकले।