चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में विराट कोहली के बल्ले से रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक शानदार पारी निकली। इससे पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी स्कोर को चेस करते हुए विराट ने शतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विराट शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। विराट अपनी इस पारी को शतक में तब्दील कर सकते थे अगर वह केएल राहुल की एक बात को मान लेते।
भारतीय टीम की पारी के दौरान अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए केएल राहुल क्रीज़ पर आए। दूसरी छोर पर विराट नज़रें जमकर अच्छी पारी खेल रहे थे। राहुल ने विराट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और एक पार्टनरशिप लगाने की कोशिश में लग गए। कुछ गेंदें खेलने के बाद केएल राहुल ने विराट कोहली से कहा कि अब वह बड़े शॉट्स खेलने के लिए चांस लेंगे और विराट अंत तक क्रीज़ पर खड़े रहें।
मानते केएल राहुल की बात आउट होने से बच जाते विराट
मैच के बाद केएल राहुल ने बताया कि जब मैंने 10-12 गेंदें खेल लीं तो मैंने उनसे(विराट कोहली से) कहा कि आप अंत तक खड़े रहें और मैं हिट लगाने के लिए चांस लेता हूँ। क्योंकि उस वक्त हमें सिर्फ़ छह रन प्रति ओवर की दरकार थी लेकिन वह पिच जिस तरह का बर्ताव कर रही थी तो 8 रन प्रति ओवर जैसा लग रहा था। तो इसलिए आपको एक ओवर में छक्का या चौका लगाने के लिए चांस लेना ही था।
मैंने विराट से कहा कि आप सिर्फ़ स्ट्राइक रोटेट करें बाउंड्री लगाने का काम मैं करता हूं। आप सेट बल्लेबाज़ हैं। अगर आप आउट होते हैं तो मेरे लिए मुश्किल होगी क्योंकि नया बल्लेबाज़ आएगा। लेकिन वह गेंद उन्हें लगा उनके पाले में है तो बाउंड्री लगाने का प्रयास किया और सही से टाइम ना होने की वजह से आउट हो गए।
KL Rahul upset on Kohli’s dismissal and Kohli himself is smiling. And they dared to call him selfish💔 pic.twitter.com/HB8b3IM6VI
— Pari (@BluntIndianGal) March 4, 2025
केएल राहुल मैच जिताकर ही वापस लौटे। राहुल 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल कुछ ख़ास नहीं कर पाए और महज़ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।