Champions Trophy 2025: भारतीय टीम की जीत से पहले कुछ सेकेंड पहले कोहली ने रोहित से कही जो बात वह हो गई सच, वीडियो हुआ वायरल…

भारत-पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भारत बन गई हैं. भारतीय टीम अपने पिछले चारों मुकाबले जीतकर यहाँ पहुंची हैं. भारतीय टीम की जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. यह वीडियो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुस का हैं.

इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली से अगली गेंद के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर विराट कोहली ने रोहित से जो कुछ बताया, ठीक वैसा ही हुआ. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में 84 रन की अहम पारी खेली .

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें विराट कोहली रोहित शर्मा से कहते हैं ” मारने तो छक्का ही जा रहा हैं.” विराट ने जैसे ही ये बात कही उधर मैदान पर KL राहुल ने छक्का जड़ दिया और भारतीय टीम जीत गई.

भारतीय पारी के 48वें ओवर को दौरान हार्दिक पांड्या के कैंच आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक राहुल के पास थी. राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया.

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज की लगातार चौथी जीत : 

भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया. टीम इंडिया ने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी.

कोहली बने टीम इंडिया की जीत के हीरो :

विराट कोहली को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके शामिल हैं. कोहली ने श्रेयस के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी. अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे. अय्यर की इस पारी में 3 चौके शामिल रहे.

यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/umpire-warning-to-shubman-gill-after-travis-head-catch/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *