’35 ओवर में मैच खत्म हो जाता अगर…भारत की जीत पर बोले शोएब अख़्तर, कर दी भविष्यवाणी

शोएब अख़्तर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफ़ाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से क्रिकेट जगत में जाने पहचाने जाने वाले शोएब अख़्तर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ़ की है। वह भारत की स्पिन गेंदबाज़ी को टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं।

शोएब अख़्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बहुतबहुत मुबारक हो टीम इंडिया। वह फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। बुरी खबर ये है कि अब पाकिस्तान में फाइनल नहीं होगा। भारतीय टीम ने मैच के दौरान दिखाया कि वह चार स्पिनरों के साथ मैच पकड़ सकते हैं। मैच में उन्होंने ये साबित कर दिखाया है।

भारत की इस जीत में चेस मास्टर विराट कोहली ने 84 रन बनाए। भारत की जीत में विराट की इस पारी का अहम योगदान रहा। शोएब ने विराट की सराहना में कहा कि जो सबसे अच्छी बात रही विराट कोहली की वो ये रही कि उन्होंने मैच बनाकर इंडिया को दिया। सबसे बुरी चीज जो थी। उन्होंने अपना 100 पूरा नहीं किया। अपना 100 पूरा करना चाहिए था। क्योंकि यह एक माइलस्टोन है आपका। माइलस्टोन को मिस नहीं करिए।

35 ओवर में मैच ख़त्म हो जाता

रोहित शर्मा को लेकर शोएब अख़्तर ने कहा कि अभी तो रोहित शर्मा चल नहीं रहे हैं। नहीं तो ये मैच 35 ओवर में ख़त्म हो जाता। इंडिया ने बहुत अच्छा खेला। बहुत तगड़ी टीम है। उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि वह टीम को चार स्पिनर से पकड़ सकते हैं।

9 मार्च को होगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और साउथ अफ़्रीका में कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है यह वुधवार को साफ़ हो जाएगा। भारत के फाइनल में पहुँचने की वजह से फाइनल मुक़ाबला अब पाकिस्तान में ना होकर बल्कि दुबई में ही खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *