IND VS AUS: श्रेयस अय्यर का बुलेट की रफ्तार वाला थ्रो बना मैच का टर्निंग प्वाइंट, ड्रेसिंग रूम में मिला ये…

श्रेयस अय्यरः  चैपियंस ट्रॉफी का आगााज 19 फरवरी को हुआ था. जिसको भारतीय टीम ने काफी शानदार तरीके से खेला है. कल यानी 4 तारीख को भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) से हुआ था जो कि सेमीफाइनल मैच था. जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्टेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. अब भारतीय टीम की एंट्री फाइनल में हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि बीते कई समय से भारतीय ड्रेसिंग रुम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की परंपरा चली आ रही है. इस बार भी इस परंपरा को सेमी फाइनल मैच जीतने के बाद किया गया है. बता दें कि इस मेडल के हकदार श्रेयस अय्यर बने है. श्रेयस अय्यर को मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रुम में कई खास लोगों को बुलाया जाता है. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को यह मेडल पहनाया.

जानकारी के लिए बता दें कि इस परंपरा की शुरुआत साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान बेस्ट फील्डर परंपरा को भारतीय टीम के पूर्व कोच टी दिलीप ने शुरु की थी. मैच खत्म होने के बाद वह खुद ही बेस्ट खिलाड़ी का चयन करते है. साल 2025 में हुए चैपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच में कमाल की फिल्डिंग के लिए विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल की तारीफ की गई लेने बेस्ट फिल्डिंग के लिए श्रेयस अय्यर को मेडल दिया गया है.

श्रेयस अय्यर के इस थ्रो ने आस्ट्रेलिया के कर दिए 20 रन कमः 

दरअसल श्रेयस अय्यर ने मैच के दौरान 48वें ओवर में ऑस्टेलिया की ओर से कमाल की बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी को पहली बॉल पर रन आउट कर दिया था. क्योंकि श्रेयस अय्यर ने बुलेट की स्पीड से बॉल को फेंका था. जिसके बाद बॉल सीधा जाकर स्टम्प से जा लगी.

बता दें कि ऑस्टेलिया के बल्लेबाज एलेक्स कैरी मैदान में 6 नंबर उतरे थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 57 गेंदों पर 61 रनों की एक बेहतरीन पारी अपनी टीम के लिए खेली. इस पारी में एलेक्स कैरी ने 8 चौके और 1 छक्का मारा था. ऐसे में अगर श्रेय्यस अय्यर ने उन्हें आउट न किया होता तो ऑस्टेलिया का स्कोर 280 से 290 के पास पहुंच जाता. चैपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद BCCI ने भारतीय टीम को फाइनल मैच जीतने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. बता दें कि चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के  इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

चैपियंस ट्रॉफी का सेमी फाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि – फाइनल से पहले सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहे इससे आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. उन्होंने कहा की अब हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे की हमारा मुकाबला फाइनल में किसके साथ होगा. बता दें कि भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड के साथ होगा.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-final/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *