गौतम गंभीर का फाइनल से पहले बड़ा बयान, कहा अभी तो ये ट्रेलर था पूरी पिक्चर 9 मार्च को दिखेगी

गौतम गंभीर(Gautam Gambhir): चैपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (IND VS AUS) के बीच खेला गया था. इस मैच को जीतकर इंडियन टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, वहीं दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला 9 मार्च को दुबई के मैदान में भारत के साथ होगा.

सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने कहा कि भारतीय टीम ने अभी तक मैदान में परफेक्ट खेल नहीं दिखाया है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा की 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच के दौरान भारतीय टीम परफेक्ट खेल दिखा सकती है. सेमीफाइनल में ऑस्टेलिया के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में स्टार बल्लेबाज किंग कोहली ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा की- भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय खेल में कमाल का प्रदर्शन करना चाहती है. इसी के साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि अभी तक भारतीय टीम ने परफेक्ट खेल नहीं दिखाया है. उन्होंने कहा की मैं अभी तक टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हुआ हुं.

कहा अभी तक तो ये ट्रेलर था, पूरी पिक्चर 9 मार्च को देखिएः

लेकिन मुझे यह लगता है कि चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच में टीम एक बेहतरीन और परफेक्ट खेल दिखा कर मुझे संतुष्ट कर सकती है. गौतम गंभीर ने कहा की अभी हमें एक मैच को और खेलना है. जिसमें उन्हें उम्मीद लग रही है की टीम एक परफेक्ट खेल दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि टीम शुरु से ही कमाल का प्रदर्शन दिखाना चाहती है. लेकिन क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ीयों को बेरहम और मैदान के बाहर विनम्र रहना चाहिए.

बता दें कि फाइनल मैच के दौरान भारतीय टीम में चार स्पिनर को उतारने के साथ-साथ अक्षर पटेल को 5 और केएल राहुल को 6 नंबर पर भेजने का फैसला बनाया जा रहा है.

इसी के साथ ही कांफ्रेंस के दौरान उन्होने कहा कि क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना नहीं है. लेकिन इस दौरान आप अपने आपको कहीं ज्यादा बेहतर बना सकते है. उन्होनें कहा कि अगर टीम में सभी लोग कम्फर्ट जोन में रहते है तो जड़ता आ जाएगी. हमारे ड्रेसिंग रुम में सब कम्फर्ट जोन से बाहर रहते है. उसमें चाहे कोचिंग स्टाफ हो या खिलाड़ी और आगे भी वहीं करेंगे जो भारतीय टीम के लिए ज्यादा अहम होगा.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि- चैपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद वह भविष्य में होने वाले मैचों की रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस समय में अपना पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पर कर रहा हूं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-aus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *