पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पहले पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई और अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से बाहर हो गया. पाक टीम अभी हार का गम भूल भी ना पाई थी कि वहां पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान एक बेहद अजीब घटना घट गई जिससे पाकिस्तान की फिर जोरदार फजीहत हो रही है.
दरअस्ल मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील ड्रेसिंग रूम में सो गए, इस वजह से वो बल्लेबाजी करने देर से पहुंचे तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. इस वजह से गेंदबाज को 3 गेंदों पर 4 विकेट मिल गए और उसने अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली.
पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को इस तरह टाइम्ड आउट करार दिया गया है. पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सऊद शकील रावलपिंडी में हो रही घरेलू प्रेसिडेंट ट्रॉफी के फाइनल में खेल रहे थे.
पाकिस्तान टेलीविजन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शहजाद ने लगातार दो गेंदों पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अमीन ओर फवाद आलम को आउट कर दिया.
इसके बाद सऊद शकील को मैदान पर आना थो लेकिन वो ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे इस वजह से उन्हें मैदान में आने में तीन मिनट से अधिक का समय लग गया. जब सऊद देर से बल्लेबाजी करने पहुंचे तो विपक्षी टीम ने टाइम्ड आउट की अपील कर दी.
अंपायर ने उस अपील का स्वीकार कर लिया और सऊद शकील को टाइम्ड आउट करार दे दिया गया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की ये बेहद दुर्लभ घटना है. बता दें कि क्रिकेट में नियम है कि अगर बल्लेबाज तय समय से देरी में मैदान पर पहुंचता है तो उसे टाइम्ड आउट करार दिया जा सकता है.