Champions Trophy Final: कैसे मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की टिकट? लिखकर रख लें टिकट प्राइस और मैच डिटेल्ट!

IND vs Nz

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि राजनीतिक कारणों से भारतीय टीम यह टूर्नामेंट हाइब्रिड माडल पर खेल रही हैं. भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही हैं.

भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीत कर अब फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए कमर कस ली हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए यदि आप भी टिकट खरीदना चाहते है तो आइए जानते है फाइनल मुकाबले का टिकट कितने का है और कैसे खरीद सकते हैं.

कैसे खरीद सकते हैं Champions Trophy Final का टिकट?

4 मार्च को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हराने के बाद से ही फाइनल मैच की टिकटों की बिक्री शुरु हो गई थी. जैसे से इस बाद का पता क्रिकेट फैंस को चला तो महज दो घंटों में सभी टिकट बुक हो गए थे.

IND vs NZ

टिकट बेचने वाली वेबसाइट्स पर इतना अधिक ट्रैफिक आ गया था कि साइट क्रैश हो गई था. अब सवाल है कि अगर सारे टिकट बिक चुके हैं तो दोबारा टिकट खरीदा जा सकता है या नहीं? अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

कितने का होगा Champions Trophy Final का टिकट?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (Champions Trophy Final) मैच के लिए दुबई में 12 अलग-अलग स्टैंड्स में बैठकर लोग लाइव मैच का आनंद ले पाएंगे. लग्जरी सीटों की कीमत करीब 3 लाख रुपये तक जाती है, ये महंगे टिकट भी चंद घंटों में बिक गए थे. वहीं सबसे सस्ता टिकट 5,927 रुपये का है, इस टिकट के लिए ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी रही और लाखों लोग टिकट खरीदने के लिए उमड़ पड़े थे.

क्या अब भी खरीद सकते हैं Champions Trophy Final का टिकट?

आपको याद दिला दें कि 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था. उस मैच के लिए भी फैंस के अंदर बहुत गजब का उत्साह था, इस कारण दुबई मैदान के टिकट चंद घंटों के अंदर बिक गए थे. मगर टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक्स्ट्रा टिकट उपलब्ध करवाए गए थे. ठीक वैसे ही भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए भी एक्स्ट्रा टिकटों की बिक्री संभव है.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/david-miller-unhappy-with-icc/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *