Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ये तीन खिलाड़ी कह सकते हैं ODI को अलविदा!

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. फाइनल के बाद हो सकता है कुछ भारतीय खिलाड़ी दोबारा ODI क्रिकेट खेलते नजर ना आए. कुछ ऐसे भी हैं,

जिन्होंने टी20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह दिया है. और ये खिलाड़ी अब वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.चलिए आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बता देते हैं, जो फाइनल के बाद इस फॉर्मेट से भी अलग हो सकते हैं. इन चार में तीन खिलाड़ी भारत से हैं, तो एक न्यूजीलैंड का है.

रोहित शर्मा :

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद ODI क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके पीछा का सबसे कारण रोहति की हाल में गिरती हुई फॉर्म हैं. पिछले कुछ महीनों में रोहित का बल्ला खामोश रहा हैं.

रोहित शर्मा

हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने फॉर्म हासिल की, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में उनके बल्ले को फिर से लकवा मार गया. ऐसे में रोहित वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं.अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2027 में है और तब तक वह चालीस साल के हो जाएंगे.

रवींद्र जडेजा :

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वैसे तो पूरी तरह से फिट हैं और गेंद का साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद वह भी संन्यास ले सकते हैं. पिछले कुछ समय से जडेजा के टीम में प्लेइंग 11 में नियमित रुप से जगह नहीं बना जा रहे हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल का इस्तेमाल प्रबंधन उनसे पहले कर रहा हैं. बतौर टेस्ट क्रिकेटर वह शानदार रहे हैं. ऐसे में 36 साल के जडेजा टेस्ट पर और ध्यान देने के लिए वनडे को अलविदा कह सकते हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी :

यह सही है कि हालिया समय में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में खासा जोर लगाते हुए टीम इंडिया तक पहुंचने में सफल रहे. यह भी सही है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं. लेकिन यह भी साफ है कि उनकी धार और पेस वैसी नहीं है, जो सभी ने साल 2023 विश्व कप में देखी थी. शमी अपने 35वें साल में चल रहे हैं और लगता नहीं कि BCCI इस पेसर को 2027 विश्व कप की प्लानिंग में रखेगा. ऐसे में अगर शमी अगर फाइनल के बाद व्हाइट-बॉल से सन्यास ले लेते हैं, तो चौंकाने वाली बात नहीं ही होगी.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-golden-ball-race/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *