IND vs NZ: फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, टीम में दिखेगा एक बड़ा बदलाव!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में रही हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने जा रही है। अगर जीत मिलती है तो एक और ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी की पोर्टफ़ोलियो का हिस्सा बन जाएगी।

भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल को मिलकर कुल 4 मैच अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं। जिसमें सभी में जीत मिली है। शुरुआत से लेकर अब तक टीम में सिर्फ़ एक बदलाव ही देखने को मिला है। और वह है हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। पहले दो मैचों में हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे। लेकिन पिछले दो मैचों में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल हुए हैं। इस तरह चार स्पिनर्स के साथ टीम मैदान में उतरी है।

फाइनल में हो सकता है एक बड़ा बदलाव

भारतीय टीम शुरुआत से ही एक बैलेंसेड टीम लग रही है। लेकिन अब फाइनल मुक़ाबले में लिए अगर टीम में बदलाव की बात करें तो एक बदलाव हमें देखने को मिल सकता है। कुलदीप यादव की जगह टीम में स्पिन गेंदबाज़ ऑलराउंडर वॉशिंटटन सुंदर को मौक़ा दिया जा सकता है। अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे सुंदर को फाइनल मैच में मौक़ा मिल सकता है।

दुबई में स्पिन गेंदबाज़ प्रभावी रहे हैं। लेकिन अगर बात कुलदीप यादव की करें तो वह सभी मैचों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। लेकिन फ़ील्डिंग में वह एक कमजोर कड़ी नज़र आए हैं। ऐसे में उनकी जगह वॉशिंटटन सुंदर को मौक़ा मिल सकता है।

फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *