Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. भारतीय टीम यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेल रही हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल का जिस तरह से इस्तेमाल किया हैं.
वह चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें KL राहुल की जगह पांचवे नंबर पर प्रमोट किया है अक्षर बल्लेबाजी करते हुए बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाए रखते हैं. इसके साथ ही गेंदबादी में भी ज्यादा से ज्यादा ओवर फेक कर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखते हैं.
नंबर-5 पर हिट हुए अक्षर :
अक्षर पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच से नियमित रूप से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में ही 44 रन बनाए थे. उन्होंने इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52, नाबाद 41, 8, नाबाद 3, 42 और 27 रन बनाए हैं.
पांड्या-राहुल पर मिली तरजीह :
इस टूर्नामेंट में वह कई मैचों में KL राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा जा रहा है. भारतीय टीम प्रबंधन को उनकी बल्लेबाजी पर कितना भरोसा हैं. अक्षर पटेल चार मैचों में 80 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 42 रन की शानदार पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या ने उनसे एक ज्यादा 81 रन बनाए हैं.
पटेल ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी 27 रन बनाए थे। यही नहीं वह इस टूर्नामेंट में पांच विकेट भी ले चुके हैं. भारत के लिए उनसे ज्यादा आठ विकेट मोहम्मद शमी और सात विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं. अनुभवी राहुल की जगह अक्षर को पांचवें नंबर पर उतारने का टीम प्रबंधन का फैसला जोखिम भरा था, लेकिन उन्होंने इसे सही साबित किया.
फाइनल के लिए उपयोगी :
भारत को फाइनल में कीवियों से भिड़ना है. उसके पूर्व कप्तान केन विलियमसन भारत और ट्रॉफी के बीच एक बड़ा खतरा होंगे. वह ग्रुप चरण के मैच में भी भारत के विरुद्ध अड़ गए थे लेकिन अक्षर ने ही उन्हें स्टंप आउट कराया था. 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन 81 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/virender-sehwag-police-arrested-brother/