चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को दुबई के मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. रविवार को ये तय हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया चैंपियन कौन बनता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा हो मगर इसका फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा क्योंकि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. भारत के पाकिस्तान में ना खेलने से पाक को तगड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अब भारत की वजह से ही पाकिस्तान में खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से बाहर दुबई में हो रहा है.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान की बड़ी फजीहत हुई है शायद यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेटर न्यूजीलैंड का खुलकर समर्थन कर रहे हैं.
पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर और शोएब मलिक तो कीवी टीम को जीत का फार्मूला भी बताने में जुट गए हैं. दोनों का कहना है कि फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को भूल जाना चाहिए कि आप कमजोर टीम हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान सैंटनर को अपनी टीम पर भरोसा है और वो ये खिताब जीतना चाहते हैं.
अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय कप्तान रोहित शर्मा होंगे. उन्होंने कहा कि रोहित को पावरप्ले में खुलकर नहीं खेलना देना होगा.
अगर वो पहले 10 ओवर में खुलकर खेला तो फिर भारतीय टीम बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि भारत की जीत के चांस 70 प्रतिशत हैं.