Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा भारतीय ODI टीम की कमान! ये तीन खिलाड़ी हैं दावेदार

रोहित शर्मा

Rohit Sharma:  रोहित शर्मा के अगुवाई वाली भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारियां कर रही हैं. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली हैं. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेंट को उसी तरह अलविदा कह सकते हैं.

जैसे उन्होंने 2024 टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी 20 इंटरनेशनल फॉर्मेंट से संन्यास का एलान किया था. अगर Rohit Sharma वनडे से रिटायर होते हैं, तो बतौर कप्तान टीम में उनकी कौन ले सकता है? आइए जानते हैं.

1. श्रेयस अय्यर :

भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अब तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी नहीं की है, लेकिन घरेलू क्रिकेट और IPL में वह अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं. श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं. इसके अलावा उन्होंने IPL में कप्तानी करते हुए KKR को 2024 में खिताब जितवाया था.

Champions Trophy 2025

2. शुभमन गिल :

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. इस लिहाज से गिल वनडे में टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि गिल ने आज तक वनडे में मेन इन ब्लू की कमान नहीं संभाली है. गिल टीम इंडिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं.

3. हार्दिक पांड्या :

शुभमन गिल की तरह भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी ODI में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि हार्दिक ने टी20 और ODI दोनों ही फॉर्मेंट में भारतीय टीम की कमान संभाली हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी हार्दिक टीम इंडिया के टी20 कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-bad-news-indian-team/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *